
उज्जैन, 9 मार्च . शहर के सुदर्शन नगर नीलगंगा क्षेत्र में रहने वाले युवक ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. गुरुवार (Thursday) सुबह जब मां जगाने पर सके कमरे में पहुंची तो वह फंदे पर लटका मिला. पुलिस (Police) ने शव का पोस्टमार्टम कराया व जांच शुरू की है.
दिव्यांश चावड़ा (25) पत्र सुधीर निवासी सुदर्शन नगर थाना नीलगंगा दवा बाजार में काम करता था. गुरुवार (Thursday) सुबह उसकी मां अनुराधा चावड़ा बेटे को जगाने दूसरी मंजिल स्थित कमरे में पहुंची तो देखा बेटा फांसी पर लटका था. परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस (Police) को दी. पुलिस (Police) ने शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भिजवाया. दिव्यांश के मामा कमल ने बताया कि उसके पिता नहीं हैं, मां व बहन हैं. वह दवा बाजार में काम करता था. किन कारणों के चलते उसने आत्महत्या की इसकी जानकारी नहीं है.
/ललित ज्वेल