

बेगूसराय (begusarai) (बिहार), 12 मार्च . सांसद (Member of parliament) खेल महोत्सव के समापन समारोह में शामिल होने के लिए रविवार (Sunday) को बेगूसराय (begusarai) आई उड़नपरी पीटी उषा ने शक्तिपीठ जयमंगला गढ़ में पूजा-अर्चना किया. उनके साथ राज्यसभा सदस्य प्रो. राकेश सिन्हा एवं अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी वी. श्रीनिवासन ने भी पूजा-अर्चना किया.
गर्भगृह में माता जयमंगला की पूजा के दौरान पीटी उषा ने देश के उज्जवल भविष्य, निरंतर प्रगति तथा खेल और खिलाड़ियों के सर्वांगीण विकास की कामना किया. उन्होंने वैदिक मंत्रोच्चार से पूजा-अर्चना करने के बाद स्थानीय लोगों से शक्तिपीठ के संबंध में जानकारी ली. राकेश सिन्हा ने बिहार (Bihar) के एकलौते रामसर साइट काबर झील पक्षी विहार और जयमंगला गढ़ के संबंध में जानकारी दी.
पत्रकारों से बातचीत में पीटी उषा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) (Prime Minister Narendra Modi) ने खेल और खिलाड़ियों को नई ऊंचाई देने के लिए सांसदों को खेल महोत्सव आयोजित करने के लिए प्रोत्साहित किया. देश में विभिन्न जगहों पर कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. बेगूसराय (begusarai) जैसे सुदूरवर्ती क्षेत्र में हमारे साथी राकेश सिन्हा ने यह महोत्सव आयोजित किया, जिसकी चर्चा बेगूसराय (begusarai) से निकल पर दूर-दूर तक हो रही है. खेल महोत्सव ने ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों में नई ऊर्जा का संचार किया है.
उन्होंने कहा कि आज हमने माता जयमंगला से सबकी सुखद भविष्य की कामना किया. बेगूसराय (begusarai) आकर जितना अच्छा लगा, यह हमारी सोच से ऊपर है. यहां स्थित रामसर साइट काबर झील पक्षी विहार एक दिन पर्यटन की दृष्टि से राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चर्चित होगा. हम भी लोगों से अपील करते हैं कि यहां आएं, इस अनोखे जगह को देखें और समझें, तभी पर्यटन की दृष्टि से यह विकसित होगा.
प्रो. राकेश सिन्हा ने कहा कि जयमंगला गढ़ शक्तिपीठों में से एक है और इसका महत्व अन्य शक्तिपीठों से अलग है. देश के अन्य शक्तिपीठ की तरह इसे भी राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाने का प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा कि काबर के विकास से जुड़े दो प्रमुख मुद्दे हैं. एक तो किसानों की भूमि को डी-नोटिफाई कराना है और शेष भूमि को रामसर साइट काबर झील के रूप में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विकसित किया जाएगा. इस संबंध में राज्य सभा में उठाए गए सवाल पर सरकार का महत्वपूर्ण पक्ष सामने आया है.