बीकानेर. जिले में बुधवार रात को कोलायत और सदर थाना क्षेत्र में दो सड़क हादसे हुए, जिसमें दो व्यक्तियों की मौत हो गई. गजनेर थाना क्षेत्र में एक टैंकर ने रॉन्ग साइड से आकर बाइक को टक्कर दी, जिससे युवक टैंकर के नीचे आ गया.
युवक की कुचलने से मौत हो गई. वहीं सदर थाना क्षेत्र में चौखूंटी पुलिया के पास बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल हो गया. हादसे का पता चलने पर सदर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने घायल को पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया है.
टैंकर ने बाइक सवार को कुचला
गजनेर थाने के हेडकांस्टेबल राजेश कुमार ने बताया कि नापासर निवासी लालचंद (25) पुत्र रामचन्द्र मेघवाल कोटड़ी के पास मजदूरी करता है. बुधवार की शाम को वह खारी फांटा िस्थत गुरु कृपा ढाबा के पास से बाइक पर जा रहा था.
तभी रॉन्ग साइड से आए टैंकर ने बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक के दो टुकड़े हो गए और टैंकर युवक के सिर के ऊपर से गुजर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. हादसे का पता चलने पर गजनेर पुलिस मौके पर पहुंची.