
गोड्डा, 9 मार्च . जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में बुधवार (Wednesday) रात दो महिलाओं कीहत्या (Murder) कर दी गई. बलबड्डा थाना क्षेत्र में बुजुर्ग महिला की पीट-पीटकर जबकि महगामा थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की कीहत्या (Murder) कर दी गई.
गोड्डा के महगामा थाना क्षेत्र के गोविंदपुर में एक नाबालिग लड़की का शव बरामद हुआ है. शव की पहचान ईसीएल कर्मी की पुत्री के रूप में हुई है, जो बुधवार (Wednesday) शाम अपनी सहेली के घर अबीर खेलने के लिए गयी थी लेकिन घर नहीं लौटी. जब देर शाम तक वो घर नहीं आई तो घरवालों ने खोजबीन शुरू की. परिजन रातभर ढूंढते रहे लेकिन कहीं कोई पता नहीं चला. गुरुवार (Thursday) सुबह लड़की का शव एक खेत में मिला. परिजनों के अनुसार लड़की का दुपट्टा उसकी सहेली के घर में मिला है.
इधर, शव मिलने की सूचना के बाद गुरुवार (Thursday) सुबह एसडीपीओ महगामा शिव शंकर तिवारी घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच शुरू दी है. एसडीपीओ ने बताया कि दोनोंहत्या (Murder) की जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.
/ वंदना