
कोकराझार (असम), 14 मार्च . असम में स्वाइन फ्लू और एवियन इन्फ्लूएंजा के मद्देनजर बाहरी राज्यों से ब्रॉयलर मुर्गी और सुअर के आयात पर सरकार ने पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है. प्रतिबंधित के बावजूद राज्य में ब्रॉयलर मुर्गी की तस्करी हो रही है. इसका खुलासा उस समय हुआ, जब मुर्गी ले जा रहे दो वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गए.
कोकराझार जिलांतर्गत गोसाईगांव के गोकुलकाटा गांव में मंगलवार (Tuesday) तड़के पश्चिम बंगाल (West Bengal) से तस्करी कर अवैध रूप से असम प्रवेश करने के दौरान मुर्गी ले जा रहे दो वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गए. गोकुलकाटा गांव के लोगों ने हादसे के बाद दोनों वाहनों को रोक लिया और इसकी सूचना शिमुलाटापु पुलिस (Police) को दी. पुलिस (Police) ने मौके पर पहुंचकर और दोनों वाहनों और बॉयलर मुर्गियों को थाने ले गई. गांव की भीड़ के बीच बॉयलर मुर्गी की तस्करी में लिप्त आरोपित फरार हो गए. पुलिस (Police) ने इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.