लातेहार में दो टॉप इनामी नक्सली गिरफ्तार

लातेहार में दो टॉप इनामी नक्सली गिरफ्तार

लातेहार, 9 मार्च . पुलिस (Police) को एक बड़ी सफलता मिली है. पुलिस (Police) ने भाकपा माओवादी के दो टॉप इनामी नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार नक्सलियों में 10 लाख रुपये का इनामी संजीवन जी तथा पांच लाख रुपये का इनामी कुंदन शामिल है. दोनों लातेहार जिले के मनिका थाना क्षेत्र अंतर्गत मटलौंग गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं. हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भाकपा माओवादी के टॉप नक्सली संजीवन जी और कुंदन आपस में रिश्तेदार भी हैं. बताया जाता है कि बूढ़ा पहाड़ के इलाके में दोनों का दबदबा था. पिछले दिनों बूढ़ा पहाड़ के इलाके में नक्सल विरोधी अभियान के दौरान दोनों नक्सली भी बूढ़ा पहाड़ से भाग गए थे. दोनों इन दिनों फिर से माओवादी संगठन को मजबूत करने की योजना बना रहे थे लेकिन गुप्त सूचना पर छापेमारी कर पुलिस (Police) ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जाता है कि दोनों नक्सलियों के निशानदेही पर पुलिस (Police) को कुछ हथियार भी मिले हैं.

/राजीव