फतेहपुर : गंगा में स्नान करते दो किशोर डूबे, एक शव बरामद

शव को खोजती पुलिस (Police) व ग्रामीण
शव को खोजती पुलिस (Police) व ग्रामीण
शव को खोजती पुलिस (Police) व ग्रामीण

फतेहपुर, 12 मार्च . कल्याणपुर थाना क्षेत्र स्थित लहंगी गांव के पास गंगा नदी में स्नान करते समय दो किशोर डूब गए. इसमें एक किशोर का शव बरामद कर लिया गया है और दूसरे की तलाश की जा रही है.

जमरावा निवासी सुरेन्द्र पासवान का बेटा हिमांशु (13) और अरुण (12) नहाने के दौरान गंगा नदी में डूब गए. ग्रामीणों की मदद से अरुण कुमार के शव को बाहर निकाल लिया गया, जबकि हिमांशु की खोजबीन की जारी है.

दोनों किशोर लहंगी गांव निवासी भूरा पासवान के पुत्र महेश की शादी में ललौली थाना क्षेत्र के खटोली गांव शनिवार (Saturday) की रात को गए थे. देर रात करीब दो बजे के आसपास वापस घर आये थे. रविवार (Sunday) की सुबह परिवार संग नहाने गए थे और यह हादसा हो गया.

थानाध्यक्ष नीरज यादव ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस (Police) टीम मौके पर पहुंची. ग्रामीणों की मदद से एक किशोर का शव बाहर निकाल लिया गया है. जबकि दूसरे किशोर को ढूंढने का प्रयास गोताखोर कर रहे हैं.

/देवेन्द्र

Check Also

महागौरी की पूजा कर सीएम योगी ने किया हवन

गोरक्षपीठ की परंपरा के अनुसार नवरात्र अष्टमी की रात्रि होता है हवन नवमी की तिथि …