
कानपुर, 11 मार्च . एसटीएफ की लखनऊ (Lucknow) फील्ड इकाई की टीम एवं बिल्हौर थाने की संयुक्त पुलिस (Police) टीम ने चरस की तस्करी करने वाले दो युवकों को शनिवार (Saturday) देर शाम मकनपुर रोड के पास गिरफ्तार किया. टीम ने उसके कब्जे से 45 लाख की चरस बरामद किया है.
बिल्हौर थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह भाटी ने बताया कि चरस की तस्करी मामले में गिरफ्तार बिहार (Bihar) के बेतिया जनपद में स्थित नौतनखास थाना क्षेत्र के तेलुआ गांव निवासी दिलीप कुमार पुत्र गुगली प्रसाद और कानपुर (Kanpur) के बिल्हौर थाना क्षेत्र के सरदार पटेल नगर निवासी राजा मसूदी पुत्र रईस मसूदी है. दोनों के कब्जे से लगभग 45 लाख की चरस बरामद की गई है. इस सम्बन्ध में चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. रईस और गुड्डू पुलिस (Police) की पकड़ से दूर है. फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी है.
उक्त गिरफ्तारी अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत लखनऊ (Lucknow) एसटीएफ फील्ड इकाई की टीम और स्थानीय पुलिस (Police) टीम ने शनिवार (Saturday) शाम मुखबिर की सूचना पर की. दोनों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जाएगा.
/राम बहादुर