
कछार (असम), 13 मार्च . कछार जिला मुख्यालय शहर सिलचर भीषण आग की चपेट में आने से बच गया. घटना बीती रात शहर के अस्पताल रोड स्थित दो व्यापारिक प्रतिष्ठान में आग लग गयी. घटना की खबर मिलते ही दमकल विभाग तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग को नियंत्रित करने के लिए पहुंची. हादसे में पतंजलि स्टोर्स और पुष्पा स्टोर्स नामक दो व्यापारिक प्रतिष्ठानों के सामान जलकर राख हो गये.
स्थानीय सूत्रों ने बताया कि बीती रात सबसे पहले अस्पताल रोड स्थित लक्ष्मी नारायण विवाह भवन से सटी एक बंद दुकान से धुआं उठता देखा गया. देखते ही देखते आग की लपटें पूरे इलाके में फैलने लगीं, जिससे स्थानीय लोगों में अफरातफरी मच गई.
प्रत्यक्षदर्शियों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी. दमकल की तीन गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से स्थिति पर काबू पाया. लेकिन गनीमत रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ.
एक स्थानीय व्यक्ति ने कहा, अस्पताल रोड पर अगल-बगल पुष्पा स्टोर और पतंजलि स्टोर हैं. आग लगने के समय दोनों दुकानों में ताला लगा हुआ था. कई लोगों ने दुकान का दरवाजा तोड़कर आग बुझाने का प्रयास किया. लेकिन वे असफल रहे. दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और आग पर सफलतापूर्वक काबू पा लिया. उन्होंने कहा कि भारी मात्रा में संपत्ति का नुकसान हुआ है.
आग लगने के सही कारण ज्ञात नहीं हो पाये हैं. माना जा रहा है कि घटना बिजली के शार्ट सर्किट के कारण हुई. हालांकि, नुकसान की सही मात्रा का पता नहीं चल पाया है, लेकिन अनुमान है कि पंद्रह लाख रुपये से अधिक का नुकसान हुआ होगा.
/स्निग्धा/असरार