
लातेहार, 12 मार्च . नेतरहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत बरदौनी खुर्द दुर्गा मंदिर के समीप रविवार (Sunday) दोपहर लगभग 12 बजे गोलीबारी में दो लोग घायल हो गए.
ग्रामीणों की मदद से दोनों जख्मी व्यक्तियों को महुआडांड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार करके बेहतर इलाज के लिए दोनों घायलों को रांची (Ranchi) रिम्स रेफर किया गया. घायलों में जमील अंसारी (28) डाल्टेनगंज ग्राम बैरिया और तेवारी नायक (50) ग्राम बरदौनी का ही रहने वाला है.
/वंदना