





बेतिया, 09 मार्च .बेतिया पुलिस (Police) जिला के मझौलिया ब्लॉक स्थित ग्राम माधोपुर में बीती रात दो पक्षों में जमकर मारपीट की सूचना मिली है बताया जाता है कि दोनों पक्षों से लगभग आधा दर्जन लोग घायल है.
सूचना मिलते ही पुलिस (Police) के दल बल पहुंचने के बाद घटना स्थल पर लोगों को समझाने बुझाने का काम किया गया तभी जाकर मामला शांत हुआ. जबकि पुलिस (Police) घटना स्थल पर अभी भी कैंप की है.
घटना के संबंध आज बताया गया है कि माधोपुर में होली को लेकर स्थानीय दो समुदाय में जमकर मारपीट हुई. और दोनों पक्षों के लोग करीब 6 6 के तादाद में घायल हुए है. जबकि पश्चिमी चंपारण के जिला मजिस्ट्रेट कुंदन कुमार बेतिया एसपी उपेन्द्र नाथ के साथ दर्जनों थानों की पुलिस (Police) पहुंची थी. घटना स्थल पर स्थिति नियंत्रण में बताया जा रहा है.
होली के दिन मस्जिद के सामने से करीब 40 के तादाद में डीजे बजाते जा रहे थे डीजे न बजाने को लेकर मना किया गया तभी दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए. जिसके बाद झड़प शुरू हुई और उसके बाद दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई.
इसी दौरान शेख शबीर नामक व्यक्ति की मौत हो गई जो पहले से बीमार भी थे. इनका बेतिया हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम किया जा चुका है. समाचार लिखे जाने तक पुलिस (Police) छानबीन कर रही है साथ ही दर्जनों को हिरासत में भी लिया है.
/अमानुल हक