बंगाल में दो और बच्चों की मौत, एडिनो वायरस संक्रमण का संदेह


Adeno virus

कोलकाता (Kolkata) , 09 मार्च . महानगर कोलकाता (Kolkata) में एक बार फिर दो बच्चों की मौत एडिनो वायरस के संदिग्ध संक्रमण की वजह से हो गई है. होली वाली रात यानि बुधवार (Wednesday) देर रात कोलकाता (Kolkata) मेडिकल कॉलेज में एक बच्चे की मौत हुई और गुरुवार (Thursday) सुबह बीसी रॉय शिशु अस्पताल में एक अन्य बच्चे की मौत हुई है.

परिजनों ने बताया कि सांस लेने में तकलीफ, सर्दी, खांसी और बुखार के लक्षणों के साथ उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था. उनकी मृत्यु प्रमाण पत्र में मौत के स्पष्ट कारणों के बारे में नहीं बताया गया है लेकिन स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने बताया है कि दोनों बच्चों की मौत के कारणों की जांच होगी. मेडिकल कॉलेज सूत्रों ने बताया कि बुधवार (Wednesday) रात 9:45 बजे के करीब बच्चे की मौत हुई. उसकी उम्र एक साल दो महीने थी. वह पुलिया का रहने वाला था. कृष्णा नगर के इस गांव से उसे कोलकाता (Kolkata) मेडिकल कॉलेज लाकर भर्ती किया गया था. इसी तरह से बीसी रॉय शिशु अस्पताल में दम तोड़ने वाले बच्चे की उम्र नौ महीने थी. मूल रूप से राजारहाट के रहने वाले बच्चे को भी हाल ही में भर्ती किया गया था.

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री (Chief Minister) ममता बनर्जी ने दावा किया है कि एडिनो वायरस से केवल छह बच्चों की मौत हुई है. जबकि अनाधिकारिक सूत्रों ने बताया है कि राज्य में एडिनो संक्रमण की वजह से 100 से अधिक बच्चों की मौत पिछले दो महीनों में हो चुकी है. /ओम प्रकाश