








मोतिहारी,09 मार्च .जिले के सुगौली थाना पुलिस (Police) ने गुरुवार (Thursday) को बाइक सवार दो शराब कारोबारी को 22 बोतल विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है.इसकी जानकारी देते सुगौली थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्रा ने बताया कि एसआई अनुज कुमार सिंह पुलिस (Police) बल के साथ करमवा रघुनाथपुर मार्ग पर गश्ती कर रहे थे.इसी बीच करमवा पुल के पास रघुनाथपुर की ओर से आ रहे एक बाइक पर सवार दो लोगों को जांच के लिए रोका गया. जांच के क्रम में पुलिस (Police) ने उनके पास से 22 बोतल रॉयल स्टैग विदेशी शराब बरामद किया.जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर थाना लाया गया.
गिरफ्तार लोगों में लखौरा थाना के लखौरा निवासी चुन्नू कुमार और सुगौली थाना के जनता चौक निवासी जग कुमार है.पुलिस (Police) ने दोनों शराब कारोबारियों पर बिहार (Bihar) मध निषेध और उत्पाद अधिनियम के तहत केस दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में भेजा दिया है.साथ हीं उनकी बाइक और शराब को जब्त कर लिया गया है.