सड़क दुर्घटना में दो की मौत, तीन घायल

घटनास्थल की तस्वीर

हुगली, 13 मार्च . हुगली जिले में श्रीरामपुर थाना अंतर्गत बंगिहाटी मोड इलाके में सोमवार (Monday) दोपहर तकरीबन 12 बजे हुई सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए. घटना की सूचना मिलने पर श्रीरामपुर थाने की पुलिस (Police) मौके पर पहुंची और घायलों को श्रीरामपुर वाल्श अस्पताल भेज दिया. अस्पताल सूत्रों के अनुसार घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है.

स्थानीय सूत्रों के अनुसार सोमवार (Monday) दोपहर तकरीबन 12 बजे एक ट्रक ने नियंत्रण खोकर एक मारुति वैन और तीन मोटरसाइकिल में को एक के बाद एक टक्कर मार दी जिसके कारण यह दुर्घटना हुई. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस (Police) को भी स्थानीय लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा. स्थानीय लोगों ने मौके पर तैनात सिविक वॉलिंटियरों की लापरवाही को इस घटना का जिम्मेदार बताया. खबर लिखे जाने तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई थी. पुलिस (Police) ने दुर्घटना में शामिल वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया था. /धनंजय