दो बाइक के बीच आमने-सामने की टक्कर में दो घायल

दो बाइक के बीच आमने-सामने की टक्कर दो घायल
दो बाइक के बीच आमने-सामने की टक्कर दो घायल

नलबाड़ी (असम), 12 मार्च . नलबाड़ी जिला के मुकालमुआ इलाके में दो बाइकों के बीच हुई आमने-सामने की टक्कर में दोनों बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गए.

पुलिस (Police) ने बताया कि आज (रविवार (Sunday)) मुकालमुआ इलाके में दो बाइक (एएस-01बीएल-1242 और एएस-01ईडब्ल्यू-2887) आपस में टकरा गई. जिसकी वजह से दोनों बाइक चालक मुजाहिदुल इस्लाम (27) और शाईदुल अली (17) गंभीर रूप से घायल हो गए.

घटना की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस (Police) की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से दोनों बाइक चालकों को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए गुवाहाटी (Guwahati) मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल रेफर किया गया है. पुलिस (Police) इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.

/असरार