
जोधपुर (Jodhpur) , 09 मार्च . शहर के कायलाना के समीप गुरुवार (Thursday) की सुबह होटल (Hotel) के बाथरूम में दो बुजुर्ग महिलाएं फंस गई. एक घंटे तक बाथरूम में फंसी रही. बाद में दमकल स्टेशन से सूचना दी गई. दमकल कर्मी पहुंचे और बाथरूम का दरवाजा तोडऩे की बात की. इस पर होटल (Hotel) मैनेजर ने दरवाजा तोड़े जाने को लेकर आपत्ति जता दी. येनकेन दरवाजा तोड़कर बुजुर्ग महिलाओं को बाहर निकाला जा सका. दोनों को सांस की समस्या थी. सबसे बड़ी बात कि होटल (Hotel) में फायर सेफ्टी सिस्टम भी नहीं लगा है.
दरअसल बेंगलुरु (Bangalore) से 12 बुजुर्ग लोगों का दल जोधपुर (Jodhpur) भ्रमण पर आया हुआ है. यह दल कायलाना स्थित होटल (Hotel) शीतल में रूका है. तीसरी मंजिल पर होटल (Hotel) के रूम में बुजुर्ग रूके है. गुरुवार (Thursday) की सुबह दो बुजुर्ग महिलाएं जिनकी उम्र तकरीबन 65-70 साथ है वे बाथरूम में फंस गई. वे बाहर नहीं आ सकीं. बाद में होटल (Hotel) स्टाफ क ो जानकारी दी गई. तब स्टाफ ने कहा कि कारपेंटर को बुलाया गया है. तकरीबन एक घंटे तक बुजुर्ग महिलाएं फंसी रही. मगर कारपेंटर नहीं आया. इस बार बाद में शास्त्रीनगर फायर स्टेशन को सूचना मिलने पर एक गाड़ी वहां आई. दमकल कर्मियों ने होटल (Hotel) के बाथरूम के दरवाजें को तोडऩे की बात की. तब होटल (Hotel) स्टाफ ने मैनेजर से बात कराई. इस पर होटल (Hotel) मैनेजर ने दरवाजा तोडऩे से मना कर दिया. बाद में जब कारपेंटर आया तो उसने प्रयास किया. मगर पेचकस मुड़ गया तो वह भी दरवाजा खोलने में सफल नहीं हो सका. इस पर बाद में बाथरूम के दरवाजें को कुंडी समेत उखाड़ा गया और दोनों बुजुर्ग महिलाओं को बाहर निकाला गया.
मैनेजर हुआ नाराज:
बताया गया कि बाथरूम का दरवाजा तोड़े जाने पर मैनेजर काफी नाराज भी हो गया. उसे समझाया गया कि महिलाएं बुजुर्ग है और सांस की समस्या है और वे मर भी सकती है. मगर वो नाराजगी जताता रहा.
होटल (Hotel) में नहीं है फायर सेफ्टी सिस्टम:
एएफओ प्रशांत सिंह ने बताया कि होटल (Hotel) को नोटिस दिया जाएगा. यहां पर फायर सेफ्टी सिस्टम भी नहीं है. बुजुर्गों की जान जा सकतीं थी. दरवाजा तोडऩे की बात को लेकर नाराजगी जताई है.