दो दिवसीय राष्ट्रीय शूटिंग वॉलीबॉल प्रतियोगिता शुरू; सेहत के लिए व्यसन मुक्त दिनचर्या हो- पूर्व कप्तान


उदयपुर । नारायण सेवा संस्थान एवं रिद्धि-सिद्धि क्लब के संयुक्त तत्वावधान में स्व. खिलाड़ी कुलदीप की स्मृति में दो दिवसीय नारायण राष्ट्रीय शूटिंग वॉलीबॉल प्रतियोगिता शनिवार को हिरण मगरी स्थित पूजा पार्क में शुरू हुई ।

इस उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि शूटिंग वॉलीबॉल पूर्व भारतीय कप्तान सुरेंद्र सहारण और उपमहापौर पारस सिंघवी थे। संस्थान एवं क्लब के पदाधिकारियों ने मंचासीन अतिथि स्थानीय पार्षद श्रीमती विद्या भावसार, रमेश चंद जैन ,हेमंत बोहरा, लोकेश गौड़ व कृष्ण गोपाल जोशी,किशन पाटिल,दिलीप सिंह का सम्मान किया। कार्यक्रम गणेश स्तुति एवं दीप प्रज्वल्लन से शुरू हुआ।

नारायण सेवा संस्थान के अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि इस प्रतियोगिता में हरियाणा, गुजरात, राजस्थान व मध्य प्रदेश राज्यों की 16 टीमें भाग ले रही है। इस रात्रि टूर्नामेंट में कुल 40 मैच खेले जाएंगे। फाइनल मैच रविवार मध्यरात्रि को खेला जाएगा। उदघाटन सत्र में मैत्री मैच रिद्धि सिद्धि क्लब का निम्बाहेड़ा टीम से हुआ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सहारण ने कहा शूटिंग वॉलीबॉल के खिलाड़ियों का भविष्य उज्ज्वल है। सेहतमंद जिंदगी जीने की चाह रखने वाले हर व्यक्ति के लिए खेल जरूरी है। कार्यक्रम के अध्यक्ष उपमहापौर पारस सिंघवी ने कहा कि आने वाले समय में वॉलीबॉल भी क्रिकेट की तरह फैमस होगा। खिलाड़ियों की लग्न और हौसले जरूर रंग लायेंगे। इस दौरान भगवान प्रसाद गौड़,रोहित तिवारी, मुकेश शर्मा, नरेंद्र सिंह और महिम जैन भी उपस्थित रहे।