
गिरिडीह,12 मार्च (हि .स.) . जमुआ- कोडरमा मुख्य मार्ग पर ऱविवार को ट्रक और बाइक की सीधी टक्कर में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई. मृतक युवकों की पहचान हारूण अंसारी (27) और शेख अंसारी (25) के रूप में हुई है. दोनों तेलोड़ीह के रहने वाले थे.
बताया जाता है कि शनिवार (Saturday) को दोनों युवक हीरोडीह थाना क्षेत्र के निमाडीह गांव शादी समारोह में गये थे.रविवार (Sunday) को दोनों बाइक से वापस घर लौट रहे थे. इसी दौरान मालवाहक ट्रक की चपेट में आ जाने से मौके पर ही दोनों युवकों की मौत हो गई . घटना के बाद मौके पर पहुंची हीरोडीह थाना पुलिस (Police) ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह (Giridih) सदर अस्पताल भेज दिया.
/ कमलनयन