
जौनपुर, 08 मार्च . सरायख्वाजा थाना क्षेत्र में लूट के दो आरोपितों को पुलिस (Police) ने गिरफ्तार कर बुधवार (Wednesday) को जेल भेजा. दोनों आरोपितों के पास से एक अपाचे मोटरसाइकिल और मोबाइल बरामद की गई.
पुलिस (Police) अधीक्षक व अपर पुलिस (Police) अधीक्षक के निर्देश में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस (Police) को बड़ी सफलता मिली है. खेतासराय थाना के नरौली गांव के नीरज यादव ने ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी मोबाइल और बाइक रास्ते में रोककर लूट ली गई थी. जिस पर पूर्वांचल चौकी प्रभारी संतोष कुमार यादव अपने हमराहियों के साथ पतहना मोड़ पर चेकिंग कर रहे थे. तभी दो व्यक्ति अपाचे बाइक से आते हुए दिखे और पुलिस (Police) को देख भागने लगे. हालांकि पुलिस (Police) ने तत्परता दिखाते हुए दोनों को पकड़ लिया. थाने पर पूछताछ में दोनों ने बताया कि उनके पास लूट की बाइक और मोबाइल फोन है, जो कि लूटे गए थे. थाना प्रभारी अखिलेश कुमार मिश्रा ने बताया कि दोनों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया है.
/विश्व प्रकाश