
हजारीबाग, 12 मार्च . पेलावल पुलिस (Police) ने दो अफीम तस्करों को रविवार (Sunday) को दबोचा. इनके पास से पुलिस (Police) ने 2.776 किलो अफीम बरामद किया है. दोनों को एनडीपीएस एक्ट के तहत जेल भेज दिया गया है. गिरफ्तार आरोपितों में प्रवीण, सचिन कुमार शामिल हैं. दोनों चतरा जिले के गिद्धौर के निवासी हैं.