
गिरिडीह, 8 मार्च . पुलिस (Police) ने तमाम बैंक (Bank) खातों से 20 लाख से अधिक की राशि की साइबर ठगी करने के दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है. इनमें गाण्डेय थाना क्षेत्र के निखिल कुमार और मो. जाकिर शामिल हैं. इनके पास से पुलिस (Police) ने 60 हजार नगदी के साथ चार मोबाइल, एटीएम कार्ड समेत कई और समान बरामद किया है.
पुलिस (Police) के मुताबिक गिरफ्तार एक साइबर ठग निखिल कुमार गांडेय का एक बड़ा कारोबारी भी है. वह साइबर अपराध में पहले भी जेल जा चुका है. कुछ दिनों पहले ही उसके साथी जाकिर ने एक एटीएम कार्ड से 60 हजार की निकासी कर निखिल को दिया था. गिरफ्तारी के बाद जब पुलिस (Police) ने दोनों से सख्ती से पूछताछ किया तो दोनों ने कई अपराध कबूल किए.
पूछताछ के दौरान यह बात सामने आई कि निखिल कुमार एचडीएफसी बैंक (Bank) के केवाईसी अपडेट के नाम पर खाते धारकों को लिंक भेज कर उनके बैंक (Bank) खाते से लाखों रुपये उड़ाने में कई बार सफल हुआ था. निखिल के मोबाइल फोन से छह लाख से अधिक वैसे लोगों के मोबाइल नंबर मिले हैं, जिनके खाते से 20 लाख से अधिक नगदी उड़ाया गया है. साथ ही उसके मोबाइल से लाखों रुपये के ऑनलाइन गोल्ड खरीदारी के साथ करीब चार लाख का मोबाइल के खरीदारी किए जाने की पक्के सबूत पुलिस (Police) को मिले हैं.
/ कमलनयन