
लखनऊ (Lucknow), 12 मार्च . गाजीपुर थाना क्षेत्र में बीती बुधवार (Wednesday) को कैब चालक शिवशंकर की चाकू से गोदकरहत्या (Murder) के मामले में पुलिस (Police) ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है. विधि के छात्र (student) ने दोस्त के साथ मिलकर कैब लूटकर चालक की चाकू से गोदकरहत्या (Murder) कर शव को किसान पथ की झाड़ियों में फेक कर भाग गया था.
डीसीपी उत्तरी कासिम आब्दी ने बताया कि भाई शुभम ने बुधवार (Wednesday) को कैब चालक शिवशंकर की गुमशुदगी दर्ज कराई थी. इसके बाद उसकी तलाश में थाना पुलिस (Police) के साथ सर्विलांस समेत कई टीमें लगीं थीं. कैब चालक शिवशंकर के मोबाइल की काल डिटेल्स में एक संदिग्ध नम्बर मिला. उसके आधार पर जांच शुरू हुई तो पुलिस (Police) ने सूरज राजपूत और मोनू चौहान को शनिवार (Saturday) रात पूछताछ के लिए उठाया. अभियुक्तों के पास से मृतक शिव शंकर से लूटी गई वैगनआर कार और अन्य चीजें बरामद कर ली हैं. उसके बाद घटना का खुलासा हुआ.