तेलंगाना में गार्ड की हत्या मामले में खगड़िया से दो आरोपित गिरफ्तार

तेलंगाना में गार्ड कीहत्या (Murder)  मामले में खगड़िया से दो आरोपित गिरफ्तार

खगड़िया, 13 मार्च .तेलंगाना पुलिस (Police) ने बिहार (Bihar) के खगड़िया जिले के बहादुरपुर सहायक थाना क्षेत्र सेहत्या (Murder) कांड में दो संदिग्धों को सोमवार (Monday) को गिरफ्तार किया है.हत्या (Murder) की प्राथमिकी तेलंगाना के निर्मल जिला के भैंसा टाउन थाना में होली के दिन दर्ज किया गया था.

पुलिस (Police) के मुताबिक तेलंगाना के निर्मल जिला के भैंसा टाउन थाना क्षेत्र अंतर्गत सिराला गांव निवासी शेख सादिक अहमद को जानकारी मिली कि उसके पिता कीहत्या (Murder) कर शव को पेडिगेला फैक्ट्री के नजदीक फेंक दिया गया है. मृतक शियाम अहमद फैक्ट्री में चौकीदार के रूप में कार्यरत था.

पुलिस (Police) ने भादवि की धारा 302/201 के तहत मामला दर्ज कर लिया. अनुसंधान के दौरान पुलिस (Police) ने शंका के आधार पर आठ लोगों को आरोपी बनाया है जो सभी खगड़िया जिले के बहादुरपुर सहायक थाना क्षेत्र अंतर्गत मछरा गांव के निवासी हैं. गिरफ्तार आरोपियों में रामप्रीत सदा और भैरव सदा शामिल हैं. जबकि अन्य आरोपी पंकज सदा, मंतून सदा, सुबोध सदा, योगी सदा और श्याम यादव फरार बताए जा रहे हैं.

श्याम यादव मजदूरों का ठेकेदार है जबकि अन्य लोग तेलंगाना में जाकर खेतिहर मजदूर के रूप में काम करते हैं.इधर गाना पुलिस (Police) ने गिरफ्तार आरोपितों को खगड़िया सीजीएम कोर्ट में प्रस्तुत किया और ट्रांजिट रिमांड पर भेजने की प्रार्थना की.

होली के दिन सभी आरोपी खा पी रहे थे और होली की खुशियां मना रहे थे संभवतः किसी बात को लेकर मृतक गार्ड ने विरोध किया और बात धीरे-धीरे बढ़ गई और इसी मेंहत्या (Murder) को अंजाम दे दिया गया तथा शव को छिपाने का प्रयास किया गया. इस घटना के बाद सभी आरोपित तेलंगाना से बाहर भागकर बिहार (Bihar) अपने घर आ गए और पीछे पीछे पुलिस (Police) भी आ पहुंची.

/अजिताभ