तिनसुकिया से 13 मवेशियों को लेकर मेघालय जा रहा ट्रक जब्त

तिनसुकिया से मेघालय जा रही 13 मवेशियों से लदा ट्रक जब्त
तिनसुकिया से मेघालय जा रही 13 मवेशियों से लदा ट्रक जब्त
तिनसुकिया से मेघालय जा रही 13 मवेशियों से लदा ट्रक जब्त
तिनसुकिया से मेघालय जा रही 13 मवेशियों से लदा ट्रक जब्त

गुवाहाटी, 12 मार्च । राज्य में सख्त पशु कानून लागू लागू होने के बावजूद अवैध तरीके से पशुओं की तस्करी जारी है। इसी कड़ी में गुवाहाटी के जोराबाट पुलिस चौकी प्रभारी कपिल पाठक के नेतृत्व में चलाए गए अभियान के दौरान तिनसुकिया से मेघालय के पशु बाजार तक जा रहे 13 मवेशियों से लदा एक ट्रक को जब्त किया है।

जोराबाट पुलिस चौकी प्रभारी ने बताया है कि रविवार तड़के सुबह चलाए गए अभियान के दौरान तिनसुकिया से मेघालय के पशु बाजार तक 13 मवेशियों को लेकर जा रहे मिनी ट्रक (एएस-23सीसी-4669) को जब्त किया गया।

इस मामले में ट्रक चालक पुलिस को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार ट्रक चालक की पहचान तिनसुकिया जिला के बूल अलू (33) के रूप में की गई। पुलिस ने इस मामले एक प्राथमिकी दर्ज कर जांच में जुटी हुई है।

/असरार