
अररिया, 09 मार्च .फारबिसगंज के रेणु सार्वजनिक पुस्तकालय परिसर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अररिया जिला इकाई की ओर से जिला संयोजक अजित रंजन के नेतृत्व में पूर्व नगर मंत्री एवं वार्ड संख्या 08 के पार्षद प्रीतम गुप्ता के आकस्मिक निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. सभी कार्यकर्ताओं ने प्रीतम गुप्ता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.साथ ही उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण कर ईश्वर से प्रार्थना की.
श्रद्धांजलि कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अभाविप के जिला प्रमुख ललित पौद्दार ने कहा की स्वर्गीय गुप्ता अभाविप के समर्पित कार्यकर्ताओं में से एक थे और शहर के वार्ड नं 08 के दो बार वार्ड पार्षद चुने गए थे. वे लोकप्रिय होने के साथ साथ मिलनसार स्वभाव के थे.उनका निधन विद्यार्थी परिषद और उनके निर्वाचन क्षेत्र के लिए अपूर्णीय क्षति है. समाज में उनके योगदान को हमेशा लोग याद रखेंगे.मौके पर श्रद्धांजलि सभा में पूर्व वरिष्ठ कार्यकर्ता रवि शंकर यादव, जिला संयोजक अजीत रंजन,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सूरज चौधरी,फारबिसगंज नगर मंत्री कृतिक आर्या,अररिया नगर मंत्री अंकित झा,रानीगंज नगर मंत्री नीतीश कुमार, कॉलेज अध्यक्ष अभिषेक झा कॉलेज मंत्री प्रिंस कश्यप नगर सह मंत्री आयुष भगत,सूरज कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता के उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देते हुए उनकी आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से कामना की.