धमतरी जिले में 18 स्थानों पर जनता को मिल रही परिवहन सुविधा केंद्रों की सुविधा

धमतरी जिले में 18 स्थानों पर जनता को मिल रही परिवहन सुविधा केंद्रों की सुविधा

धमतरी, 13 मार्च .वाहन चलाने के लिए लर्निंग लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया सरल होने के बाद जिला परिवहन कार्यालय में लोगों की आवाजाही कम हो गई है. यहां स्थायी लाइसेंस बनाने वाले लोग ही पहुंचते हैं. अब जिले के 28 स्थानों पर संचालित परिवहन सुविधा केंद्रों के माध्यम से लर्निंग लाइसेंस बनाने का कार्य किया जा रहा है. 10 नए स्थानों पर भी परिवहन सुविधा केन्द्र खोलने की प्रक्रिया जारी है.

जिला परिवहन अधिकारी अब्दुल मुजाहिद ने बताया कि राज्य शासन ने लर्निंग लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया का सरलीकरण कर छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के लोगों को सुविधा दी है. इसका लाभ धमतरी जिले के वाहन चालकों को भी मिल रहा है. लर्निंग लाइसेंस बनाना आसान हो गया है. जिले में 18 स्थानों पर परिवहन सुविधा केंद्र बनाए गए हैं, जहां जाकर औपचारिकताएं पूरी कर वाहन चालक लर्निंग लाइसेंस बना सकते हैं. उन्हें जिला परिवहन कार्यालय आने की आवश्यकता नहीं है. स्थायी लाइसेंस के लिए प्रत्येक बुधवार (Wednesday) और गुरुवार (Thursday) को परिवहन कार्यालय में प्रक्रिया की जाती है. इन दो दिनों में ही यहां अधिक भीड़ नजर आती है. अन्य दिन परिवहन कार्यालय खाली-खाली नजर आता है. हफ्ते भर में 10 और स्थानों पर परिवहन सीधा खोल दिए जाएंगे. इसके बाद लर्निंग लाइसेंस बनाने की सुविधा का विस्तार हो जाएगा

यहां बन रहे लर्निंग लाइसेंस

धमतरी जिले में परिवहन विभाग ने 18 परिवहन सुविधा केंद्र खुलवाए हैं. धमतरी के हाउसिंग बोर्ड कालोनी, नूतन उमावि के पास धमतरी, आमापारा वार्ड धमतरी, कचहरी चौक धमतरी, मेन रोड कोलियारी, बठेना चौक धमतरी, एकलव्य खेल परिसर धमतरी, नागरिक सहकारी बैंक (Bank) के सामने धमतरी, पावर हाउस के पास रायपुर (Raipur) (Raipur) रोड धमतरी, ग्राम सिहाद भखारा, धमतरी के वार्ड क्रमांक तीन, पचरी पारा कुयइ, ग्राम अछोटी, दरबा,भखारा, तहसील आफिस के सामने नगरी, डिपो पारा रोड नगरी, ग्राम भेंड्री तहसील मगरलोड में परिवहन सुविधा केंद्र कार्य कर रहे हैं.

/ रोशन सिन्हा