
-आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं हितग्राहियों को फॉर्म भरने की बारीकियां सिखाईं ग्वालियर (Gwalior), 12 मार्च . मुख्यमंत्री (Chief Minister) लाड़ली बहना योजना के तहत पात्र महिलाओं के पंजीयन के लिए रविवार (Sunday) को नगर निगम के वार्ड अधिकारियों सहित अन्य शासकीय सेवकों को ई-केवायसी की प्रक्रिया संपादित करने का प्रशिक्षण दिया गया. साथ ही गूगल मीट के जरिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और हितग्राहियों को लाडली बहना योजना के फॉर्म भरने से संबंधित बारीकियां सिखाईं गईं. वार्ड अधिकारियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में पार्षद भी शामिल हुए.
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास राहुल पाठक ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान जानकारी दी गई कि जिन परिवारों की वार्षिक आय ढ़ाई लाख रूपए से कम है, पांच एकड़ से कम जमीन है और परिवार में कोई आयकरदाता नहीं है, ऐसे परिवारों की 23 से 60 वर्ष तक की बहनें योजना के लिये पात्र हैं. योजना में परिवार का आशय है पति, पत्नी और बच्चे. योजना के तहत 25 मार्च से 30 अप्रैल तक आवेदन भरे जाएंगे. मई माह में आवेदनों की जांच होगी और 10 जून को पहली किश्त पात्र महिलाओं के बैंक (Bank) खातों में जमा की जाएगी. लाड़ली बहना योजना के प्रशिक्षण के दौरान यह भी कहा गया कि जिन महिलाओं के बैंक (Bank) खाते नहीं हैं उनके खाते खुलवाने में भी मदद करें. पंजीयन फॉर्म भरवाने के लिए ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के वार्डों में शिविर लगाये जायेंगे.
शासन की लाडली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत ग्वालियर (Gwalior) नगर निगम सीमा के 66 वार्डों में 6.53 लाख महिलाओं को लाभ देने की मुहिम शुरू होनी है. जिसके चलते अपर आयुक्त मुकुल गुप्ता ने सभी 25 जोनों पर निगम के विनियमित, आउटसोर्स के 100 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है.