गंगा स्वच्छता के लिए मशाल मैराथन दौड़ का स्वागत

गंगा स्वच्छता के लिए मशाल मैराथन दौड़ का स्वागत

उत्तरकाशी, 12 मार्च . गंगा स्वच्छता के लिए 1600 किलोमीटर की हाथों में मशाल मैराथन दौड़ का रविवार (Sunday) को उत्तरकाशी में संस्कृत महाविद्यालय में भव्य स्वागत किया गया. इसके बाद मशाल दौड़ यात्रा देवप्रयाग के लिए रवाना हो गई. गंग ज्योति भगीरथ प्रयास उत्सव कार्यक्रम के तहत देश के विभिन्न राज्यों के एथलीटों के हाथ में मशाल लेकर 1600 किलोमीटर की मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया है. मैराथन दौड़ का उद्देश्य है कि गंगा की स्वच्छता के प्रति देश के नागरिकों को जागरूक करना.

गंगोत्री मंदिर समिति के अध्यक्ष रावल हरीश सेमवाल ने बताया कि यहां यात्रा का विसर्जन बिहार (Bihar) के पटना (Patna) में 2 अप्रैल को भव्य गंगा ज्योति उत्सव के साथ होगा. पटना (Patna) में मां गंगा की विशाल प्रतिमा भी स्थापित की जाएगी. यात्रा में देश के विभिन्न राज्यों से आए 40 एथलीट शामिल हुए हैं जो हाथ में मशाल लेकर प्रतिदिन 70 से 75 किलोमीटर दौड़ेंगे और गंगा स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करेंगे.

/चिरंजीव