टिंबर में लगी आग, ग्रामीणों के प्रयास से टला बड़ा हादसा


टिंबर में लगी आग, ग्रामीणों के प्रयास से टला बड़ा हादसा

खूंटी, 9 मार्च . कर्रा रोड़ के बगड़ू गांव स्थित विक्रम सोनी के टिंबर में बुधवार (Wednesday) को आग लग गई. आग लगते ही आसपास के ग्रामीणों ने इसकी सूचना खूंटी प्रखंड के उप प्रमुख और सेवानिवृत्त मेजर जितेंद्र कश्यप को दी. सूचना मिलते ही पूर्व उप प्रमुख गांव वालों के साथ टिंबर के पास पहुंचे, तो देखा कि टिंबर के मेन गेट पर ताला लगा था और अंदर आग लग चुकी थी. आग से टिंबर की लगड़िया जल रही थी.

ग्रामीण गेट का ताला तोड़कर टिंबर के अंदर गए और बालू और पानी से आग बुझाने का प्रयत्न करने लगे, लेकिन काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया नहीं जा सका. उप प्रमुख ने तुरंत फायर ब्रिगेड और खूंटी थाना की पुलिस (Police) को मामले की जानकारी दी. फायर ब्रिगेड ने काफी मश्क्कत के बाद आग पर काबू पाया. इससे आरा मिल सहित अन्य सामान जलने से बच गए. बाद में घटना की जनाकरी मिल के मालिक विक्रम सोनी कोदी गई. विक्रम होली मनाने अपने गांव गोविंदपुर गया था. उसके पहुंचने के पहले ही आग पर काबू पा लिया गया था. ग्रामीणों के अथक प्रयास एवं प्रशासन के सहयोग से बड़ी घटना टल गई.

/ अनिल