
रणथम्भौर से एक बार फिर बुरी खबर आई है. यहां पर बाघिन टी-111 की बेटी घायल होने की सूचना मिली है. सूचना मिलने के बाद फिलहाल वन विभाग ने बाघिन की मॉनिटरिंग शुरु कर दी है.
रणथम्भौर टाइगर रिजर्व प्रथम के DFO मोहित गुप्ता ने बताया कि रणथम्भौर बीते दिन बाघिन टी-111 के फिमेल शावक के घायल होने होने की सूचना मिली थी. सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. जहां बाघिन टी-111 की बेटी अगले पैर से लंगड़ाती हुई दिखाई दी थी. फिमेल शावक ढंग से चल नहीं पा रही थी. फिलहाल वन विभाग की टीम फिमेल शावक की लगातार मॉनिटरिंग कर रही है. बुधवार सुबह बाघिन की हालत सुधार देखा गया है. वन विभाग और वेटरनरी डॉक्टर्स की टीम फिमेल शावक की लगातार मॉनिटरिंग कर रही है. DFO मोहित गुप्ता ने बताया कि फिमेल शावक के पैर में कांटा लगने की संभावना है. जिसके चलते फिमेल शावक लंगड़ा रही है.
आपको बता दे कि साल 2021 में बाघिन टी-111 चार शावकों के साथ दिखाई दी थी. फिलहाल बाघिन के चार शावकों की उम्र 2 साल के करीब है. जिन्हें वन विभाग ने अभी नम्बर आवंटित नहीं किए है. बाघिन व उसके शावकों की टेरेटरी रणथम्भौर के जोन नम्बर चार में लक्कड़दा के आस पास के वन क्षेत्र में है. इन्हीं शावकों में से एक फिमेल शावक घायल हुई है. जिसकी वन विभाग मॉनिटरिंग कर रहा है. DFO के अनुसार फिमेल शावक की हालत में सुधार नहीं होने पर उच्चाधिकारियों से निर्देश और मार्गदर्शन मांगा जाएगा.