पिछले कुछ दिनों से ऐसी चर्चा थी कि सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनने जा रही ‘रैम्बो’ में ‘बाहुबली’ फेम प्रभास टाइगर श्रॉफ को रिप्लेस कर सकते हैं. अब खुद टाइगर ने इन खबरों पर विराम लगा दिया है. उन्होंने अपने एक बयान में कहा, “बकवास. ऐसी खबरें धरती के किस कोने से और क्यों आती हैं.” रिपोर्ट्स में कहा जा रहा था कि टाइगर अपनी डेट्स पहले ही ‘गणपत’ पार्ट 1 और पार्ट 2, ‘हीरोपंती 2’ और ‘बागी 4’ को दे चुके हैं. ऐसे में अगले साल के अंत तक उनके पास ‘रैम्बो’ के लिए कोई डेट्स नहीं हैं, जिसके चलते सिद्धार्थ आनंद ने फिल्म को दूसरे एक्टर के साथ आगे बढ़ाने का फैसला लिया है. दावा यहां तक किया गया था कि प्रभास को स्क्रिप्ट पसंद आ गई है.
Check Also
कुब्रा सैत की ख्वाहिश-सूद को लेनी चाहिए कोविड वैक्सीनेशन कराने की जिम्मेदारी
‘सेक्रेड गेम्स’ जैसे वेब शो में अहम भूमिका निभा चुकीं एक्ट्रेस कुब्रा सैत चाहती हैं …