

ऋषिकेश, 09 मार्च . होली के दौरान ऋषिकेश गंगा नहाने आए देहरादून (Dehradun) डीआईटी के दो छात्र (student) सहित एक अन्य व्यक्ति समेत 3 लोगों के गंगा में डूब गए. सूचना पर एसडीआरएफ की मौके पर पहुंच गई है. उनको खोजने के लिए सर्च अभियान चलाया जा रहा है.
शिवपुरी (Shivpuri)इलाके में नमामि गंगे घाट पर दो लोग डूबने की सूचना पर तुरंत ढालवाला एसडीआरएफ टीम ने मौके पर पहुंचकर सर्च अभियान प्रारंभ किया लेकिन गंगा में डूबे दोनों छात्रों का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है.
एसडीआरएफ टीम के इंस्पेक्टर कवीन्द्र सजवाण ने बताया गया कि शिवपुरी (Shivpuri)नमामि गंगे घाट पर डूबने वाले दोनो बी. टेक के छात्र (student) थे, जो देहरादून (Dehradun) डीआईटी में पढ़ते थे. दोनों अपने दोस्तों के साथ होली खेलने के लिए ऋषिकेश आए थे, जो की नहाते समय दोनों गंगा में डूब गए. डूबने वाले दोनों छात्र (student) के नाम 22 वर्षीय आदित्य राज कोलकाता (Kolkata) का रहने वाला था जबकि दूसरा छात्र (student) 22 वर्षीय उत्कर्ष आगरा (Agra) का रहने वाला बताया गया है.
दूसरी घटना लक्ष्मणझूला थाना क्षेत्र में पटना (Patna) वाटर फॉल के पास की है. वहां पर एक व्यक्ति गंगा के किनारे घूमने गया था जहां उसका पैर फिसल गया और वह गंगा में डूब गया. एसडीआरएफ टीम ने सर्चिंग अभियान चलाया लेकिन डूबे व्यक्ति का भी अभी तक पता नहीं चल पाया है. डूबे व्यक्ति का नाम शोभित यादव है, जो कि 30 वर्ष का है और निवासी मुरादाबाद (Moradabad) का रहने वाला था.
समाचार प्राप्त होने तक डूबे हुए तीनों लोगों का पता नहीं चल पाया है. एसडीआरएफ टीम का सर्च अभियान लगातार जारी है.