चोरी की पांच मोटरसाइकिल के साथ तीन गिरफ्तार

अररिया फोटो:चोरी की पांच बाइक के साथ तीन गिरफ्तार

अररिया, 12 मार्च .

अररिया की सिमराहा ओपी थाना पुलिस (Police) ने चोरी की पांच मोटरसाइकिल के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.गिरफ्तार अभी आरोपी सिमराहा ओपी थाना क्षेत्र के औराही पश्चिम पंचायत के हनीफ टोला वार्ड संख्या -5 का रहने वाला है.पुलिस (Police) ने फैजान पिता-मो.मूसा,मसलम पिता -मो. कलामुद्दीन और मो.रुस्तम पिता स्व. कबीर को गिरफ्तार किया है.इस बात की पुष्टि अररिया एसपी अशोक कुमार सिंह ने की है.

एसपी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि सिमराहा ओपी थाना पुलिस (Police) को गुप्त सूचना मिली थी कि औराही हिंगना के वन विभाग के जंगल में एक चोर चोरी की बाइक को बेचने के फिराक में है.सूचना के सत्यापन को लेकर तुरंत ही सिमराहा ओपी थाना पुलिस (Police) ने कार्रवाई करते हुए सबसे तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया और उसके बाद पकड़े गए लोगों के निशानदेही पर चार अन्य मोटरसाइकिल को बरामद किया गया.मामले में सिमराहा ओपी थाना पुलिस (Police) की ओर से कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.