
फरीदाबाद (faridabad) , 12 मार्च . जिला सिविल अस्पताल में तैनात डाक्टर से मारपीट करने व सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने के आरोप में पुलिस (Police) ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
जानकारी के अनुसार शनिवार (Saturday) देर रात कुछ युवक दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण अपना इलाज करवाने के लिए जिला सिविल अस्पताल बादशाह खान पहुंचे, जहां ड्यूटी पर तैनात डाक्टर रामनिवास के साथ कुछ युवकों ने मारपीट व गाली गलौच की, जिसकी सूचना डा. रामनिवास ने तुरंत पुलिस (Police) को दी. पुलिस (Police) ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तीन आरोपियों की पहचान की, जिनकी पहचान विनीत कुमार निवासी दयालबाग, अक्षय खत्री निवासी नई दिल्ली (New Delhi) तथा सचिन पंघाल निवासी नई दिल्ली (New Delhi) के रूप में हुई. पुलिस (Police) ने रविवार (Sunday) को तीनों युवकों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.
/मनोज