
अजमेर (Ajmer) , 14 मार्च . धार्मिक नगरी पुष्कर में आगामी 18 मार्च को खाटू श्याम बाबा का भव्य फाग महोत्सव आयोजित किया जाएगा . स्थानीय माहेश्वरी सेवा सदन में आयोजित होने वाले इस तृतीय फाग महोत्सव की तैयारियां युद्ध स्तर पर की जा रही है . इस आयोजन में देश भर से 8 हजार से अधिक श्यामभक्त शामिल होंगे. खास बात यह है कि श्याम मित्र मंडल के तत्वावधान में लगातार तीसरे साल होने जा रहे इस कार्यक्रम में कोलकाता (Kolkata) के प्रसिद्ध गायक सौरभ शर्मा एवं समस्तीपुर (samastipur) बिहार (Bihar) की भजन गायिका रेशमी शर्मा श्याम बाबा के आकर्षक भजनों की प्रस्तुतियां देंगे .
श्याम मित्र मंडल के कार्यकर्ताओं ने बताया कि फाग महोत्सव में बाबा श्याम की 56 भोग की सुंदर झांकी सजाई जाएगी . कार्यक्रम में श्याम प्रेमियों पर गुलाब के इत्र और अबीर के छिड़काव के साथ साथ फूलों से होली खेली जाएगी . उन्होंने कहा कि पिछले दो सालों के दौरान गायिका सुरभि त्रिवेदी एवं आकृति मिश्रा के कार्यक्रमों में श्रद्धालु भक्तों की उमड़ी भारी भीड़ को देखते हुए इस बार माहेश्वरी सेवा सदन में कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जहां लगभग 8 हजार भक्तों के बैठने की व्यवस्था की जा रही है . खास बात यह है कि इस बार जयपुर (jaipur) के कलाकारों द्वारा श्याम बाबा का भव्य दरबार सजाया जाएगा तो वही भजन गायकों के साथ संगीत की प्रस्तुति दिल्ली के कलाकारों द्वारा दी जाएगी .
/संतोष