





-जांच में जुटी पुलिस (Police)
-पड़ोसी व घरवालो से की पूछताछ
मोतिहारी,12 मार्च .जिले के कोटवा थाना क्षेत्र के अहिरौलिया पंचायत के वार्ड नंबर ग्यारह में चोरों ने एक ही रात में दो घरों को निशाना बनाया है.जिसमे रहने वाले तीन परिवार के लाखो का सामान चोरी रफुचक्कर हो गये है. मिली जानकारी के अनुसार चोरो ने घरों में शनिवार (Saturday) रात अहिरौलिया के गया सिंह और रामबिहारी सिंह के घर को निशाना बनाया है.
बताया जा रहा है कि घर में ताला लगाकर कर गया सिंह कलकत्ता और रामबिहारी सिंह मोतिहारी में रहते हैं. इसी का फायदा उठाकर चोरों ने पहले मेन गेट का ताला तोड़ा फिर दोनो घरों में चोरी को अंजाम दिया.
पीड़ित लोगो ने बताया कि घर में रखे कीमती कपड़ा,बर्तन,कुछ जरूरी कागजात सहित कई बहुमूल्य सामान गायब है. घटना के सबंध में गया सिंह सिंह के पट्टीदार राम नारायण सिंह ने बताया कि उनके लड़के का शादी 7 दिसम्बर को हुआ था. शादी में उपहार स्वरूप जो समान मिला था उसमे से अधिकांश समान अपने घर में जगह कम पड़ने के कारण गया सिंह के घर में रख दिए थे.उसे भी चोरो ने चुरा लिया है.
सूचना पर मौके पर पहुंचे कोटवा थाना के एसआई जितेंद्र कुमार व एसआई राजीव कुमार ने घटना स्थल से दर्जनों टूटे हुए ताले बरामद किए है. इस बाबत पूछे जाने पर थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस (Police) घटना स्थल की जांच करने के साथ ही लोगो से पूछताछ की है.जल्द ही चोर गिरफ्त में होगे.