
लोरमी/रायपुर (Raipur), 14 मार्च .सेवानिवृत्त शिक्षक के सूने मकान से दिनदहाड़े चोरों ने 17 लाख 50 हजार रुपये और 100 ग्राम सोने बिस्किट पार कर दिया.पुलिस (Police) चोरों की पतासाजी में जुट गई है. पुलिस (Police) ने डाग स्क्वायड की भी मदद ली है.चोरों का पता नहीं चल सका है.
लोरमी पुलिस (Police) द्वारा मंगलवार (Tuesday) को दी गई जानकारी के अनुसार लोरमी के वार्ड क्रमांक सात हाईस्कूल के सामने निवासी असगर अली रिटायर्ड शिक्षक हैं. वे वर्तमान में वकालत करते हैं. उन्होंने बताया कि वे सोमवार (Monday) की सुबह 11 बजे अपने चालक के साथ बिलासपुर (Bilaspur) चले गए थे. घर में ताला लगा हुआ था. जब वे शाम पांच बजे घर लौटे तो कमरे के भीतर आलमारी का ताला टूटा हुआ मिला. पुलिस (Police) को कुछ सुराग भी मिले हैं, जिसके आधार पर जांच चल रही है.
चोरों ने आलमारी से रखे नकद 17 लाख 50 हजार रुपये और 100 ग्राम सोने की बिस्किट की चोरी कर ली है. उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस (Police) को दी. थाना प्रभारी गौरव पांडेय ने घटना को गंभीरता से लेते हुए तत्काल पतासाजी में जुट गए.डाग स्क्वायड की मदद ली गई है और साथ ही घटनास्थल का फिंगरप्रिंट और फुट प्रिंट भी तैयार किए गए हैं. मामले में संदेहियों से पूछताछ की जा रही है.
/केशव शर्मा
/