
रेलवे सुरक्षा बल में कॉन्स्टेबल और एसआई के 10,000 पदों पर होगी भर्ती होगी. ये भर्तियां कॉन्स्टेबल और सब इस्पेक्टर के पदों पर की जाएंगी. माना जा रहा है कि रेलवे सुरक्षा बल भर्ती 2023 का आधिकारिक नोटिफिकेशन अगले महीने तक जारी किया जा सकता है. अभ्यर्थी रेलवे सुरक्षा बल भर्ती 2023 के लिए आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन कर पाएंगे. रेलवे सुरक्षा बल भर्ती 2023 में अभ्यर्थियों के आवेदन लाखों में आने की संभावना है.
मीडिया रिपोर्ट्स में DIG रेलवे बोर्ड के हवाले से दावा किया है कि आरपीएफ में कॉन्स्टेबल और सब इंस्पेक्टर पदों पर भर्तियां की जाएंगी. एक बार भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी होने के बाद इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकेंगे. आवेदन का स्टेप्स ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया जाएगा.
आवेदन शुल्क
सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपए रखा जाएगा. जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूडी, महिलाओं और एक्स सर्विसमैन के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपए रखा जाएगा. फीस की डिटेल्स नोटिफिकेशन में दी जाएगी.
आयु सीमा
रेलवे सुरक्षा बल भर्ती 2023 के लिए आयु सीमा 18 वर्ष से लेकर 25 वर्ष तक रखी जा सकती है. इसके अलावा ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, एससी, एसटी और आरक्षित वर्गों को सरकार के नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट भी दी जा सकती है.
शैक्षिक योग्यता
रिपोर्ट्स के मुताबिक कॉन्स्टेबल के लिए योग्यता 10वीं पास और सब इंस्पेक्टर के लिए योग्यता ग्रेजुएशन रखी जा सकती है. हालांकि, अधिक डिटेल्स नोटिफिकेशन में ही दी जाएगी.
आरपीएफ भर्ती के लिए ऐसे कर सकेंगे आवेदन
– सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
– इसके बाद भर्ती लिंक पर क्लिक करें.
– पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके सबमिट करें.
– अब यूजर आईडी और पासवर्ड क्रिएट करके लॉग इन करें.
– इसके बाद फॉर्म भरें और सबमिट करें.
– अब डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
– फीस का भुगतान करें.
– अब फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें.