उदयपुर (Udaipur). शहर के कुछ क्षेत्रों में विकास कार्यों के चलते पेयजल टंकी को भरने वाली लाइन टूटने से शनिवार (Saturday) को जलापूर्ति नहीं हो सकेगी. जलदाय विभाग से प्राप्त सूचना अनुसार नगर उपखंड षठम के मीरा नगर, शयाम नगर, चित्रकूट नगर, शोभागपुरा व स्वामीनगर में शनिवार (Saturday) को जल आपूर्ति नही हो सकेगी.
Check Also
उदयपुर में संक्रमण की चैन तोड़ने कारगर होगा सर्वे : साढ़े पांच हजार घरों का सर्वे कर लगभग 29 हजार लोगों की स्क्रीनिंग की
उदयपुर (Udaipur). जिले में संक्रमण को रोकने हेतु चिकित्सा विभाग पूर्ण मुस्तैदी के साथ तत्पर …