
अजमेर (Ajmer) , 14 मार्च . सनातन संस्कृति के प्रतीक नव संवत्सर पर 22 मार्च को अजमेर (Ajmer) में विभिन्न कार्यक्रम किए जाएंगे. मंगलवार (Tuesday) को नव संवत्सर समारोह समिति की एक बैठक डिग्गी चौक स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (Rashtriya Swayamsevak Sangh) के कार्यालय में हुई.
बैठक के बाद संयोजक सुनील दत्त जैन और अध्यक्ष निरंजन शर्मा ने बताया कि हिन्दू पंचांग के बारे में अधिक से अधिक लोगों को जागृत करने के लिए 15 मार्च से ही गोष्ठियां होंगी. ऐसी गोष्ठियां 22 मार्च तक चलेंगी. इन गोष्ठियों में सनातन संस्कृति के विशेषज्ञ हिन्दू पंचांग के बारे में युवा पीढ़ी को जानकारी देंगे. गोष्ठियों में बताया जाएगा कि मौजूदा हालातों में भी भारतीय पंचांग का कितना वैज्ञानिक और धार्मिक महत्व है. उन्होंने बताया कि नव संवत्सर की पूर्व संध्या पर 21 मार्च की शाम को रीजनल कॉलेज चौपाटी पर विक्रम मेले का आयोजन किया गया है. मेले में सांस्कृति कार्यक्रम, विभिन्न झांकियां प्रतियोगिताएं आदि होंगी. इसके साथ ही बच्चों को चॉकलेट, पॉपकॉर्न, आइसक्रीम आदि खाद्य सामग्री निशुल्क दी जाएगी. बच्चों के मनोरंजन के लिए ऊंट व घोड़ा गाड़ी भी उपलब्ध होगी. 22 मार्च को शहर के सभी चौराहों को सजाया जाएगा. इन चौराहों पर सुबह से ही कार्यकर्ता खड़े होकर गुजरने वाले सभी नागरिकों के सिर पर चंदन का तिलक लगाएंगे तथा वाहनों पर लगाने के लिए स्टीकर दिए जाएंगे. साथ ही पंचांग और पोस्टर भी नि:शुल्क दिया जाएगा. समिति की बैठक में पोस्टर का विमोचन भी किया गया. बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि 22 मार्च को सुबह छह बजे सर्किट हाउस के नीचे जेटी के निकट वाली चौपाटी पर संस्कार भारती की ओर से शहनाई वादन का कार्यक्रम होगा.
/संतोष