प्रयागराज की कपड़ा फाड़ होली में जमकर हुई मौज मस्ती

 कपड़ा फाड़ होली

–प्रयाग के ठठेरी बाजार में शुक्रवार (Friday) को होगी प्रसिद्ध होली

प्रयागराज, 09 मार्च . रंगों का पर्व होली बड़े धूमधाम एवं परम्परागत ढंग से गुरुवार (Thursday) को मनाया गया. ऐतिहासिक लोकनाथ चौराहे पर हजारों की संख्या में होलियारों ने डीजे की धुन एवं पानी के फौव्वारों के बीच एक-दूसरे का कपड़ा फाड़ते हुए जमकर मस्ती की. अब शुक्रवार (Friday) को प्रसिद्ध ठठेरी बाजार की होली खेली जाएगी, जहां लोगों को जाने की मनाही है.

बता दें कि प्रयागराज (Prayagraj)के चौक की होली देखने अन्य जिलों से लोग पहुंचते हैं. ऐतिहासिक लोकनाथ चौराहे और चौक की होली अन्य शहरों की होली से जरा हट कर होती है. लोकनाथ चौराहे पर होली के मौके पर सभी धर्मों के लोग एकत्रित होकर गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल पेश करते हुए होली खेलते हैं. एक तरफ जहां ऊपर से पाइप के जरिए लोगो के ऊपर रंगों की बौछार की जाती है तो दूसरी तरफ हजारों की संख्या में लोग सड़कों पर डीजे की धुन में थिरकते नजर आते हैं.

इसी प्रकार दारागंज में बच्चा पाण्डेय के नेतृत्व में दमकल युद्ध होता है. जिसमें आने-जाने वालों को मशीनों द्वारा रंगों से सराबोर कर दिया जाता है. होली पर्व के दौरान सुरक्षा के मद्देनजर कहीं कोई विवाद न हो, इसके लिए शहर के चौराहों पर पुलिस (Police) मुस्तैद रही. लोग डीजे की धुन पर जमकर नृत्य करते हुए एक-दूसरे का कपड़ा फाड़ते हुए बिजली के तारों पर फेंक रहे थे. इस तरह उन्होंने होली का भरपूर आनंद उठाया.

दिन में रंग और शाम को लोग एक दूसरे से मिलने घर पहुंच रहे हैं. सभी ने एक दूसरे से गले मिल होली का त्योहार मनाया. सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस (Police) के जवान प्रत्येक चौराहे पर अपनी ड्यूटी पर मौजूद रहे और होली पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए नजरें गड़ाये रहे. पुलिस (Police) के आलाधिकारी प्रत्येक थाना क्षेत्र से होली के सम्बन्ध में जानकारी लेते रहे और जहां भी कुछ विवाद होने की आशंका हुई, वहां पहुंचकर पुलिस (Police) ने भीड़ व नशे में धुत युवकों को भगाया. अब अंतिम होली शुक्रवार (Friday) को प्रसिद्ध ठठेरी बाजार की होली खेली जाएगी, जहां आम जनता के जाने की मनाही होती है. केवल उस बाजार में रहने वाले लोग ही इस होली में हिस्सा लेते हैं और जमकर होली खेलते हैं.

/विद्या कान्त