



नगांव (असम), 08 मार्च . नगांव जिला के कोलियाबोर के सामागुरी सत्र (मठ) के नामघर में चोरी की घटना को अंजाम दिए जाने का मामला बुधवार (Wednesday) की सुबह सामने आया है.
पुलिस (Police) ने बताया कि दौल उत्सव की रात कोलियाबोर के ऐतिहासिक सामागुरी सत्र नामघर में चोर प्रवेश कर काफी सामान चुराकर फरार हो गए. नामघर प्रबंधक द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी के आधार पर पुलिस (Police) चोरी की गुत्थी को सुलझाने में लगी हुई है.
/ असरार