अलीपुरद्वार जिला अस्पताल में चोरी

theft in alipurduar district hospital

अलीपुरद्वार, 09 मार्च . अलीपुरद्वार जिला अस्पताल में चोरी होने का मामला गुरुवार (Thursday) को सामने आया है. घटना के बाद दर्ज प्राथमिकी के बाद पुलिस (Police) की टीम ने अस्पताल परिसर का जायजा लिया. इस दौरान अस्पताल अधीक्षक परितोष मंडल और रोगी कल्याण समिति के चेयरमैन सुमन कांजीलाल भी पुलिस (Police) के साथ थे.

दरअसल, अलीपुरद्वार जिला अस्पताल में एसी के करीब दस पुर्जे व लाइट चोरी होने से हड़कंप मच गया था. घटना के बाद छह मार्च को अलीपुरद्वार जिला अस्पताल के अधीक्षक ने इस संबंध में अलीपुरद्वार थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. दर्ज प्राथमिकी की जांच के लिए आज पुलिस (Police) जिला अस्पताल पहुंची.

रोगी कल्याण समिति के चेयरमैन सुमन कांजीलाल ने कहा कि चोरी की घटना में जो भी शामिल है, पुलिस (Police) को उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को कहा गया है. वहीं, उन्होंने अस्पताल के कॉरिडोर से लाइट चोरी के मामले में सुरक्षा गार्डों की भूमिका पर भी सवाल उठाया.