
वाराणसी (Varanasi) ,09 मार्च . प्रयागराज (Prayagraj)में गुरूवार को भी उल्लासपूर्ण माहौल में रंगों का पर्व होली मन रही है. तीन दिवसीय रंगोत्सव में दूसरे दिन ऐतिहासिक लोकनाथ चौराहे पर जुटे हजारों की संख्या में युवाओं ने रंग खेलने के साथ सामूहिक नृत्य कर खूब धमाल मचाया. रंगों की होली खेलने के पहले युवाओं ने प्रदेश के मुख्यमंत्री (Chief Minister) योगी आदित्यनाथ के तस्वीर के साथ भी खेली होली. इसका वीडियो पूरे दिन सोशल मीडिया (Media) से वायरल होता रहा.
गौरतलब है कि प्रयागराज (Prayagraj)के लोकनाथ चौराहे और चौक की होली देश के अन्य हिस्सों से इतर होती हैं . लोकनाथ चौराहे पर जुटे हजारों की संख्या में युवा कपड़ा फाड़ होली में एक दूसरे को रंगों से सराबोर कर डीजे की धुन और होली के गानों पर जमकर घंटों नृत्य करते है. ऊपर से पाइप के जरिए सतरंगी रंगों की बौछार होती है. वाराणसी (Varanasi) निवासी इलाहाबाद में अध्ययन रत प्रियांशु दुबे,रजत उपाध्याय बताते हैं कि लोकनाथ चौराहे पर 25 हजार से अधिक युवा जुटते हैं. यहां की होली देखने के लिए दूसरे शहरों से भी लोग आते हैं. होली खेलने के दौरान किसी के भी तन पर कपड़े बच नहीं पाते. होरियारे एक दूसरे के कपड़े फाड़ देते हैं . प्रयागराज (Prayagraj)में तीन दिन रंगों की होली मनाई जाती है. पहले दिन पूरा शहर होली खेलता है. दूसरे दिन लोकनाथ की होली होती है और तीसरे दिन चौक में होली खेली जाती है. होली खेलने से पूर्व यहां पर बाजार की सफाई करवाई जाती है. इसके बाद करीब कई क्विंटल फूल, गुलाल व रंग मंगाए जाते हैं. धमाल व होली के गीतों के लिए स्पीकर लगवाए जाते हैं. इसके बाद शुरू होता है रंग व गुलाल का दौर जो 3 दिन तक चलता है.
/श्रीधर