जान बचाने गया युवक यमुना में डूबा


जान बचाने गया युवक यमुना में डूबा

आगरा, 9 मार्च . आगरा (Agra) के सिकंदरा में जान बचाने गया युवक यमुना में डूब गया . युवक यमुना में डूब रहे एक बच्चे को बचाने के लिए गया हुआ था. इसी दौरान पांव फिसलने के कारण युवक यमुना के गहरे हिस्से में चला गया. सूचना पर पहुंची गोताखोरों और पुलिस (Police) की टीम युवक की तलाश में जुटी हुई है.

मामला आगरा (Agra) के सिकंदरा थाना क्षेत्र का है. यहाँ कैलाश मंदिर के पीछे यमुना नदी में जान बचाने गया एक युवक डूब गया. जानकारी के अनुसार आज सुबह गुरुवार (Thursday) को एक बच्चा यमुना नदी में नहा रहा था. नहाने के दौरान वह यमुना नदी में डूबने लगा. बच्चे को डूबता देख 16 वर्षीय यशपाल उसे बचाने के लिए यमुना में कूद गया. यशपाल बच्चे को बचाने में सफल रहा.

इसी दौरान नदी से बाहर आते समय युवक का पाोव नदी की मिट्टी में फिसल गया. यशपाल यमुना के गहरे पानी की ओर धंसता चला गया. जिसके पश्चात आस- पास मौजूद लोगों ने परिजनों और पुलिस (Police) को घटना की सूचना दी. मौके पर पुलिस (Police) के साथ पहुंची गोताखोरों की टीम युवक की तलाश में जुट गयी. युवक का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है.

/ श्रीकांत