बीच बचाव करने पहुंचे युवक की चाकू गोदकर हत्या

मृतक आकाश व थाने का घेराव करती भीड़
मृतक आकाश व थाने का घेराव करती भीड़
मृतक आकाश व थाने का घेराव करती भीड़
मृतक आकाश व थाने का घेराव करती भीड़

बिजनौर, 9 मार्च ( हि.सं.) बुधवार (Wednesday) की शाम कस्बा हल्दौर के मोहल्ला भूड़ में होली चौक पर दो गुटों में हुए झगड़े में एक युवक की चाकू से गोदकरहत्या (Murder) कर दी गई .

जानकारी के अनुसार इसी मोहल्ले के आकाश व विकास दोनों भाई अपने चाचा के साथ होली खेलने जा रहे थे, तभी होली चौक पर रवि पुत्र बाबू, मोहन पुत्र धर्मवीर, रोहित पुत्र कलुवा, अनुज पुत्र भूरे निवासीगण मोहल्ला जमनावाला आपस में झगड़ रहे थे, चारों को झगड़ा करते देख आकाश व विकास बीच बचाव के लिए पहुंच गए. तभी ये सभी दोनों भाइयों पर टूट पड़े . इस दौरान एक ने आकाश पर चाकू से हमला कर लहूलुहान कर दिया, वहाँ एकत्र भीड़ उसे लेकर तुरंत अस्पताल पहुचीं जहाँ डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद परिवार में कोहराम मच गया. आकाश की विधवा माँ का रो रोकर बुरा हाल है. आक्रोशित मोहल्ला वासियों ने थाने के सामने ही पांच घंटे तक हाइवे पर जाम लगा दिया तथाहत्या (Murder) रों की गिरफ्तारी की मांग की. कोतवाल उदय प्रताप सिंह का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है . अन्य की तलाश में टीम लगा दी गई है. एएसपी ने इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि पुलिस (Police) पीड़ित परिवार के साथ है. दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा .

/ नरेन्द्र