विधान परिषद का अजब कामकाज- मुख्यमंत्री शिंदे को बना दिया उपसभापति

विधान परिषद का अजब कामकाज- मुख्यमंत्री (Chief Minister) शिंदे को बना दिया उपसभापति

विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने मामले की जांच किए जाने का आश्वासन दिया

मुंबई (Mumbai) , 13 मार्च . महाराष्ट्र (Maharashtra) विधान परिषद की ओर से जारी एक पत्र में मुख्यमंत्री (Chief Minister) एकनाथ शिंदे को विधान परिषद का उपसभापति और सदस्य अनिकेत तटकरे को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) का दलीय नेता बताया गया है. विधानसभा में राकांपा प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल ने इस मुद्दे को उठाया. इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने इस मामले की जांच किए जाने का आश्वासन दिया.

जयंत पाटिल ने सोमवार (Monday) को विधानसभा में कहा कि राकांपा की ओर से पूर्व मंत्री एकनाथ खडसे को विधान परिषद में दलीय नेता और अनिकेत तटकरे को चीफ व्हिप पद पर नियुक्त करने के लिए पत्र दिया गया था. विधान परिषद की ओर से 10 मार्च को पत्र जारी करके बताया गया कि एकनाथ शिंदे को उपसभापति और अनिकेट तटकरे को राकांपा के दलीय नेता पद पर नियुक्त किया गया है.

जयंत पाटिल ने तंज कसते हुए कहा कि बड़ी अजीब बात है कि मुख्यमंत्री (Chief Minister) एकनाथ शिंदे अब राकांपा के दलीय नेता बनना चाहते हैं, अगर ऐसा हुआ तो फिर हमारा क्या होगा? मुख्यमंत्री (Chief Minister) एकनाथ शिंदे ने रविवार (Sunday) को देश का प्रधानमंत्री बदल दिया है. उन्होंने घोषणा की है कि देश के प्रधानमंत्री द्रौपदी मुर्मू हैं. इस मुद्दे पर सदन जोरदार हंगामा होने लगा. इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने कहा कि विधान परिषद का कामकाज अलग होता है, लेकिन मामला गंभीर है, इसलिए वे इसकी गहन छानबीन करवाकर कार्रवाई करेंगे.

/राजबहादुर