
आरएस पुरा, 8 मार्च . अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर समाज सेविका एडवोकेट निशा कुमारी की अध्यक्षता में आरएस पुरा क्षेत्र के गांव चौहाला में बुधवार (Wednesday) को कार्यक्रम का आयोजन कर अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया.
इस दौरान गांव की काफी संख्या में महिलाओं ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम के दौरान महिलाओं को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक बनाया गया. वहीं समाज सेविका निशा कुमारी की अध्यक्षता में महिलाओं को सम्मानित करने के साथ-साथ उन्हें जरूरी सामान भी वितरण किया गया. इस मौके पर एडवोकेट निशा कुमारी ने अपने संबोधन में कहा कि आज पूरे विश्व में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जा रहा है जिसके चलते आज क्षेत्र में भी विभिन्न जगहों पर कार्यक्रमों का आयोजन कर महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया है तथा उन्हें सम्मानित किया है.
उन्होंने कहा कि उनकी तरफ से ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाली महिलाओं को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक किया जा सके. उन्होंने महिलाओं से अपील करते हुए कहा कि अगर उन्हें किसी तरह की कोई कानूनी सलाह की जरूरत पड़ती है तो उनकी तरफ से निःशुल्क कानूनी सलाह दी जाएगी और उनकी हर संभव मदद भी की जाएगी.
उन्होंने ने कहा कि इस दिन के अलावा महिलाओं को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक किया जायेगा. उन्होंने कहा कि जानकारी के अभाव में आज भी कई महिलाएं घरेलू हिंसा का शिकार हैं. इस मौके पर समाज सेविका संगीता कुमारी, कीर्ति कुमारी, रोशन लाल भगत, सुखविंदर सहित काफी संख्या में महिलाएं मौजूद रही.
/अमरीक