कांजीरंगा के हाथी महोत्सव में 6 अप्रैल को शामिल होंगी राष्ट्रपति

President Murmu

गोलाघाट (असम), 12 मार्च . राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अपने दो दिवसीय दौरे पर 6 अप्रैल को असम आएंगी. वह काजीरंगा राष्ट्रीय राष्ट्रीय उद्यान में आयोजित होने वाले हाथी महोत्सव में शामिल होंगी. यह जानकारी काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान के निदेशक जतींद्र शर्मा ने रविवार (Sunday) को दी है. उन्होंने कहा कि काजीरंगा में 6 एवं 7 अप्रैल को हाथी महोत्सव का आयोजन होगा है. इस हाथी महोत्सव में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शिरकत करेंगी.

निदेशक शर्मा ने बताया कि राष्ट्रपति काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान के दौरे के दौरान जीप और हाथी की सफारी भी करेंगी. वह जीप और हाथियों की सवारी करके काजीरंगा के मनोरम दृश्यों का आनंद लेंगी. साथ ही वह काजीरंगा में विभिन्न स्थानों पर आयोजित हाथी महोत्सव के विभिन्न कार्यक्रमों में भी भाग लेंगी. हालांकि, मुख्य स्थल के अलावा अन्य स्थलों के आयोजन को लेकर अभी फैसला होना बाकी है. काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान के निदेशक जतींद्र शर्मा ने कहा कि उन सभी स्थानों को उच्च स्तरीय बैठकें भी आयोजित की जाएंगी.

उन्होंने बताया कि काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में हर वर्ष एशियाई हाथियों के संरक्षण और सुरक्षा में मदद के लिए हाथी महोत्सव मनाया जाता है. राज्य में बढ़ते हाथी-मानव संघर्ष की ओर ध्यान आकर्षित करने के साथ-साथ इसका समाधान खोजने के उद्देश्य से पर्यटन और वन विभाग द्वारा इस तरह के उत्सवों का आयोजन किया जाता है. उन्होंने बताया कि इस महोत्सव में सौ से अधिक पालतू एशियाई हाथी सजधज कर नृत्य, फ़ुटबॉल, परेड और दौड़ सहित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेकर आगंतुकों का मनोरंजन करने का प्रयास करेंगे.

/समीप