
गोरखपुर, 12 मार्च . अंकुर उद्योग के इंटिंग्रेटेड स्टील प्लांट के उद्घाटन के मौके पर औद्योगिक विकास आयुक्त मनोज कुमार सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री (Chief Minister) योगी आदित्यनाथ का विजन बहुत बड़ा है. इनके विजन से यूपी के विकास की संभावनाएं बहुत अधिक बढ़ गईं हैं.
मनोज कुमार सिंह ने कहा कि कोविड काल में भी मुख्यमंत्री (Chief Minister) योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में यूपी में बड़े-बड़े उद्योगों की स्थापना का काम चला. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में काफी संभावनाएं हैं और मुख्यमंत्री (Chief Minister) के विजन से यह संभावनाएं कई गुना (guna) बढ़ गई हैं.
550 करोड़ के निवेश से सात हजार को रोजगार : निखिल जालान
स्वागत संबोधन में अंकुर उद्योग के निदेशक निखिल जालान ने कहा कि 82 एकड़ क्षेत्रफल में फैले और 550 करोड़ रुपये के निवेश वाले अंकुर उद्योग के इंटीग्रेटेड स्टील प्लांट में टीएमएक्स (थरमैक्स पॉवर्ड) सरिया का उत्पादन हो रहा है. इसमें 30 मेगावाट का कैप्टिव पॉवर प्लांट भी क्रियाशील है. विश्व स्तरीय प्रौद्योगिकी वाले इस प्लांट से दो हजार लोगों को प्रत्यक्ष और पांच हजार लोगों को परोक्ष रोजगार मिला है. फैक्ट्री संचालन के लिए ऊर्जा की सम्पूर्ण जरूरत यहीं के कैप्टिव पॉवर प्लांट से पूरी हो रही है.
/डॉ. आमोदकांत